नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल, CM बघेल ने दिलाई सदस्यता, कमलनाथ बोले- यह तो अभी ट्रेलर है...

Edited By meena, Updated: 01 May, 2023 02:01 PM

nand kumar sai joined congress

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंद कुमार साय

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा) : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद और आदिवासी नेता नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। बता दें कि नंदकुमार साय ने शनिवार को बीजेपी से इस्तीफा दिया था। नंदकुमार साय को सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।

PunjabKesari

सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंद कुमार साय को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, प्रेम साय सिंह टेकाम समेत तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे। नंद कुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश करते ही सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने किया ट्वीट कहा कि जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी। #हाथसेहाथ_जोड़ो…जारी है।

PunjabKesari

नंद कुमार साय के कांग्रेस में प्रवेश करते ही सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने किया ट्वीट कहा कि जुड़ा हाथ से हाथ, मिला आपका साथ भरोसे के साथ जारी है, आदिवासी हित की बात स्वागत एवं अभिनंदन डॉ नंद कुमार साय जी। #हाथसेहाथ_जोड़ो…जारी है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद नंदकुमार साय ने कहा कि मेरे जीवन का सबसे कठिन निर्णय रहा है। मैं शुरुआती दौर से भाजपा का सदस्य रहा हूं, जनसंघ से जुड़ा रहा हूं। मैंने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ काम किया। मैं संस्कृत और साहित्य का विद्यार्थी रहा हूं। मैं अटल और राजमाता विजयाराजे सिंधिया, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज को फॉलो करता रहा हूं, लेकिन आज भाजपा वैसी पार्टी नहीं, जैसी थी।

PunjabKesari

वहीं नंद कुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने कहा कि देखते जाइए यह सब तो ट्रेलर है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता उनसे दुखी हो चुके हैं। कमलनाथ ने भाजपा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि कार्यकर्ताओं से मेरा संबंध है, मुझे कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है, थके हुए नेताओं की नहीं। मुझे किसी भी बड़े नेता की कोई जरूरत नहीं है, मुझे सिर्फ कार्यकर्ताओं की जरुरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!