CM साय के मार्गदर्शन व स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में मजबूत हो रही स्वास्थ्य अधोसंरचना

Edited By Himansh sharma, Updated: 16 May, 2025 05:35 PM

new flight to health infrastructure in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई उड़ान, 441 करोड़ की सौगात से बदल रही तस्वीर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के तहत राज्य में 441.85 करोड़ रुपये की लागत से 126 निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। यह मिशन सिर्फ इलाज की सुविधाएं बढ़ाने का काम नहीं कर रहा, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित हो रहा है।

इस मिशन के तहत प्रदेशभर मे 13 एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं (IPHL), 91 ब्लॉक स्तर की स्वास्थ्य इकाइयां (BPHU), 21 पचास-बिस्तरों वाले और एक पचहत्तर-बिस्तरों वाला क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) की स्थापना की जा रही है। इनमें से कई भवन बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि बाकी कार्य तेजी से जारी हैं। सभी निर्माण मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

PunjabKesariCGMSC को मिली जिम्मेदारी, निगरानी के लिए अतिरिक्त अफसर तैनात

इन निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) को दी गई है। कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण मंडल में अतिरिक्त उप अभियंताओं की नियुक्ति की गई है। वहीं, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, मिशन संचालक (NHM) और प्रबंध संचालक (CGMSC) स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

स्थानीय स्तर पर मिलेंगे रोजगार, गांव-गांव पहुंचेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवा

इस योजना से प्रदेश में न केवल बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और महामारी जैसी आपात स्थितियों से निपटने की क्षमता भी बढ़ेगी।

PunjabKesariस्वास्थ्य मंत्री बोले – "स्वस्थ छत्तीसगढ़, हमारी पहली प्राथमिकता"

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,

"प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में जो काम हो रहे हैं, वे आने वाले वर्षों में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर पूरी तरह बदल देंगे। यह सिर्फ ईंट और गारे का निर्माण नहीं, बल्कि एक स्वस्थ समाज की नींव है। हमारी सरकार हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और समय पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्वस्थ छत्तीसगढ़, हमारी पहली प्राथमिकता है।"

प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता, प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मिशन की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मिशन का उद्देश्य स्पष्ट  है— "हर नागरिक को बेहतर इलाज, हर गांव तक मजबूत स्वास्थ्य ढांचा।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!