पंडितों को विदेशी बताकर फंस सकते हैं एनके बघेल, ब्राह्मण समाज ने कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

Edited By Devendra Singh, Updated: 24 Jul, 2022 05:20 PM

nk baghel may get trapped by calling pandits foreigners

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल द्वारा ब्राह्मण के खिलाफ दिए गए बयान पर आक्रोश बढ़ गया है। समाज के लोगों ने मनेंद्रगढ थाना पहुंचकर पुलिस को कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन सौंपा है।

कोरिया (सुरजीत सिंह रैना): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल द्वारा ब्राह्मण के खिलाफ दिए गए बयान पर आक्रोश बढ़ गया है। आज ब्राह्मण समाज ‌ने नंदकुमार बघेल के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है। सीएम के पिता नंदकुमार बघेल द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में रोष बढ़ गया है। जिसके बाद समाज के लोगों ने मनेंद्रगढ थाना पहुंचकर पुलिस को कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन सौंपा है। 

एनके बघेल का बयान 

एनके बघेल ने पडितों को लेकर ने कहा था कि कुर्मी (kurmi) ही असली भूमिपुत्र है। कुर्मी समाज (kurmi society) ही ऐसा समाज है, जो अन्न पैदा करता है, सारे कुर्मी (kurmi) कही न कही भूमि से जुड़े हुए कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कुर्मियों को संगठित कर हम उनका राज स्थापित करना चाहते हैं। 

PunjabKesari

रूस के साइबेरिया से आये थे पंडित: एनके बघेल 

नंदकुमार बघेल ने कहा था कि पंडित विदेशी (foreigner pandit) है। वो 5 से 6 हजार साल पहले हिंदूस्तान (Hindustan) की धरती पर आये थे। क्यों कि वो (पंडित) रूस (Russia) के साइबेरिया के इलाके से आये थे। एनके बघेल (nk baghel) ने कहा कि पंडित लोग हमको 'अछूत' मानते हैं, उनके पैर पड़ने पड़ते हैं। पंडित लोग गाय का रस पीते है, दूध नहीं पीते है। गाय (cow) का रस पीने वालों से हम नफरत करते हैं। गाय का रस पीने वाले गोडसे (godse) होते हैं।   

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!