Edited By meena, Updated: 01 Nov, 2022 02:04 PM

इंदौर के हवाई सेवाओं में विस्तार हुआ है और आज से इंदौर-चंडीगढ़ फ्लाइट शुरु हुई। 30 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल में इंदौर को केवल यही एकमात्र नई फ्लाइट मिली।
इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर के हवाई सेवाओं में विस्तार हुआ है और आज से इंदौर-चंडीगढ़ फ्लाइट शुरु हुई। 30 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल में इंदौर को केवल यही एकमात्र नई फ्लाइट मिली। इंडिगो की इस फ्लाइट का ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। इस मौके पर इंदौर एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों समेत सांसद शंकर लालवानी मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर इंदौर को एक और सौगत मिली। नई दिल्ली, मुबंई, कोलकता, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा सहित अन्य शहरों के बाद अब इंदौर से चंडीगढ़ से भी हवाई मार्ग से सीधे जुड़ गया है। सांसद शंकर लालवानी ने इंडिगो की इस नई इंदौर-चंडीगढ फ्लाइट का शुभारंभ किया। इस दौरान इंदौर भाजपा जिला ग्रामीण के अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने फ्लाइट की पहली यात्री वंदना जैन को बोर्डिंग पास सौंपकर उनका स्वागत किया।
बता दें कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानि डीजीसीए द्वारा जारी नए विंटर शेड्यूल में इस बार इंदौर को सिर्फ एक ही नई फ्लाइट मिली है। हालांकि इस फ्लाइट की घोषणा एयरलाइंस कंपनी ने पहले ही कर दी थी। यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन मंगलवार, शनिवार को चलेगी। दिसंबर से यह फ्लाइट गुरुवार को भी चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने पहले ही इंदौर से चंडीगढ़ के बीच सीधी उड़ान की घोषणा करते हुए इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। इंदौर से इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 0959 सुबह 10 बजकर 05 मिनट को रवाना हुई और 11 बजकर 50 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में ये फ्लाइट संख्या 6E 6738 दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ से उड़ेगी और दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर इंदौर आएगी।
एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने ये फ्लाइट सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को संचालित होगी जबकि 22 दिसंबर से इसे मंगलवार और शनिवार के अलावा गुरुवार को भी संचालित किया जाएगा। फिलहाल प्रदेश का स्थापना दिवस इंदौर के लिए नई सौगात लेकर आया और यहां से फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी हुई। फिलहाल इंदौर से नई दिल्ली, मुबंई, कोलकता, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, गोवा, बेलागावी, किशनगढ़, नागपुर, जम्मू, जोधपुर, जबलपुर, बिलासपुर, ग्वालियर, रायपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद और गोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट हैं।