Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Aug, 2025 03:24 PM

पारिवारिक विवाद में दादी को बचाने के दौरान झुलसी पोती की भी मौत हो गई।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के लसुड़िया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में 12 दिन पहले हुए पारिवारिक विवाद में दादी को बचाने के दौरान झुलसी पोती की भी मौत हो गई। अल सुबह एमवाय अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
दरअसल, इस हादसे में 6 अगस्त को दादी की भी मौत हो चुकी थी, जबकि 1 अगस्त को दादा ट्रेन के सामने कूदकर जान दे चुके थे। निरंजनपुर में रहने वाली पलक करेले, दादी को आग से बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से झुलस गई थी।
बताया जा रहा है कि 1 अगस्त को पारिवारिक विवाद के दौरान पलक के दादा रामबाबू ने अपनी पत्नी पानबाई को आग के हवाले कर दिया था और इसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। 6 अगस्त को पानबाई की मौत हो गई थी, जबकि अब इलाज के दौरान पलक ने भी दम तोड़ दिया है।