Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Aug, 2025 06:01 PM

कूटरचित दस्तावेज के आधार पर 2 करोड़ 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में शेयर मार्केट और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में, शिकायत के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर 2 करोड़ 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।
फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, मलाड ईस्ट, मुंबई के रहने वाले फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर बेचने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अभिषेक भट्ट नामक व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी की।
इसमें फरियादी से 2 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि ली गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और अभिषेक भट्ट को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।