जबलपुर में शासकीय डॉक्टर की कथित निजी प्रैक्टिस पर NSUI का हमला, राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने की शिकायत

Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2025 05:45 PM

nsui attacks government doctor in jabalpur over alleged private practice

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव के नेतृत्व में जबलपुर जिले में पदस्थ एक शासकीय चिकित्सक डॉ उदय सोमशेखर द्वारा सेवा नियमों के विपरीत कथित रूप से निजी प्रैक्टिस किए जाने के मामले में जिला प्रशासन से कड़ी...

जबलपुर (विवेक तिवारी) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव के नेतृत्व में जबलपुर जिले में पदस्थ एक शासकीय चिकित्सक डॉ उदय सोमशेखर द्वारा सेवा नियमों के विपरीत कथित रूप से निजी प्रैक्टिस किए जाने के मामले में जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन को संयुक्त रूप से एक विस्तृत शिकायत लिख कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की है।

NSUI के राष्ट्रीय प्रवक्ता विराज यादव ने बताया कि संगठन को मिले प्राथमिक साक्ष्यों से यह गंभीर संकेत मिलता है कि संबंधित शासकीय चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज में पूर्णकालिक सेवा पर पदस्थ होने के बावजूद शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों एवं क्लीनिकों में जैसे नेशनल हॉस्पिटल, डॉक्टर्स हाउस एवं रक्षा निधि क्लीनिक अधारताल में भी नियमित रूप से मरीजों को देखते हुए निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह आचरण न केवल मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों की भावना के विपरीत है, बल्कि आम जनता के साथ विश्वासघात भी है, क्योंकि सरकारी चिकित्सकों को जनसेवा के लिए नियुक्त किया जाता है, न कि निजी लाभ के लिए।

एनएसयूआई (NSUI) ने जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की

संबंधित मामले में त्वरित प्रारंभिक जांच कर तथ्यों की पुष्टि की जाए और यदि सेवा नियमों का उल्लंघन स्थापित होता है, तो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों एवं अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के अंतर्गत कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही, जिले के सभी शासकीय चिकित्सकों की उपस्थिति, कार्यशैली एवं संभावित निजी प्रैक्टिस की सतत मॉनिटरिंग के लिए सुव्यवस्थित तंत्र विकसित करने की भी मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!