Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2022 05:51 PM

जनपद पंचायत डबरा के जनपद सदस्यों, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह शहर के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया जिसने जनपद के नवनिर्वाचित सदस्यों अध्यक्ष उपाध्यक्ष को जनपद पंचायत के सीईओ ने संविधान के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने...
डबरा(भरत रावत): जनपद पंचायत डबरा के जनपद सदस्यों, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह शहर के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया जिसने जनपद के नवनिर्वाचित सदस्यों अध्यक्ष उपाध्यक्ष को जनपद पंचायत के सीईओ ने संविधान के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। जनपद पंचायत अध्यक्ष के रूप में प्रवेश मेहताब सिंह गुर्जर एवं उपाध्यक्ष के रूप में वृंदावन बघेल ने गोपनीयता की शपथ ली कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्यप्रदेश शासन की लघु उद्योग मंत्री इमरती देवी विशेष रूप से उपस्थित रही।

जनपद पंचायत के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लघु उद्योग मंत्री इमरती देवी ने उपस्थित नगर पालिका एवं पंचायत के सरपंच एवं जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों से कहा है कि किसी भी गरीब का काम रुकना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा है कि क्षेत्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास गरीबों को परेशानी नहीं आना चाहिए। इसके अलावा क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। शहर की नालियां हो या गांव, सड़कें सभी 6 महीने के भीतर चकाचक दिखेंगी। विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।