Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Feb, 2025 03:37 PM

पैसों की लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा के रहने वाला एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली, मृतक की प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि पैसे के लेनदेन में बांक टांडा के कुछ लोग परेशान कर रहे थे। जिससे तंग आकर युवक ने सुसाइड कर लिया। दरअसल इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में रहने वाला त्रिलोक पाटीदार ने पैसों के लेनदेन में बांक टांडा के रहने वाले लोगों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वहीं मृतक त्रिलोक पाटीदार की प्रेमिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक और मैं लंबे समय से लिव इन रिलेशन शिप में रह रहे थे और बांक टांडा के रहने वाले कुछ लोग त्रिलोक को पैसों के लिए लगातार परेशान कर रहे थे, जिससे तंग आकर त्रिलोक ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।