Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jul, 2025 01:59 PM

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ब्यौहारी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई।
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ब्यौहारी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई। मनीष सिंह खेत पर काम करने के लिए गया था यह घटना टाघंर गांव की है। घटना शुक्रवार की है तेज आवाज सुनकर मनीष का भाई खेत पर पहुंचा तो मनीष बेहोश अवस्था में था।
तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जब तक मनीष की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। मनीष अपने भाई के साथ खेत पर काम करने गया था, मनीष का भाई दूसरे खेत पर काम कर रहा था इस दौरान बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर गई।