स्कूल टीचर ने 13 साल के छात्र को जड़े थप्पड़, दोनों कानों की सुनने की ताकत खोई

Edited By meena, Updated: 09 Jul, 2025 05:34 PM

chool teacher slapped 13 year old student took away his hearing ability

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के खालसा पब्लिक स्कूल में 13 साल के छात्र सार्थक सहारे की जिंदगी उसकी कक्षा की टीचर...

राजनांदगांव (देवेंद्र गोरले) : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के खालसा पब्लिक स्कूल में 13 साल के छात्र सार्थक सहारे की जिंदगी उसकी कक्षा की टीचर के थप्पड़ों से पलट गई। टीचर प्रियंका सिंह ने मामूली सी बात पर सातवीं के छात्र सार्थक को 3-4 थप्पड़ मारे, जिससे उसके दोनों कानों की नसें क्षतिग्रस्त हो गईं और सुनने की ताकत कमजोर पड़ गई। पीड़ित छात्र के पिता सुधाकर सहारे ने बताया कि अब बेटे की सुनने की क्षमता 76.6 dBHL पर आ गई है, जो गंभीर हियरिंग लॉस की स्थिति है। रोज 2500 रुपए खर्च लगता है और हर चार दिन में रायपुर में ऑक्सीजन थेरेपी और इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। इलाज का खर्च और बेटे की हालत ने परिवार की कमर तोड़ दी है।

PunjabKesari

मामला तूल पकड़ने पर स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष हरजीत सिंह अरोरा ने आरोपी टीचर प्रियंका सिंह को सस्पेंड कर नोटिस थमा दिया लेकिन परिजन और समाज के लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने साफ कहा है कि आरोपी टीचर को नौकरी से बर्खास्त किया जाए ताकि भविष्य में कोई और बच्चा इस तरह की हैवानियत का शिकार न हो। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार और समाज के लोग अब इस मामले में डोंगरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में हैं। परिजनों का कहना है कि सिर्फ सस्पेंशन से बात नहीं बनेगी, आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

PunjabKesari

जिस स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहीं पर मासूम छात्र की सुनने की ताकत छीन लेना पूरे शिक्षा तंत्र पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या बच्चों को स्कूल में सुरक्षा मिल रही है या एक टीचर की हैवानियत उनके भविष्य को तबाह कर दे रही है? अब देखना होगा कि हरजीत सिंह अरोरा की अगुवाई में स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग इस मामले में कितनी तेजी और सख्ती दिखाता है। वहीं पीड़ित परिवार और समाज अब इंसाफ की लड़ाई में सड़क से लेकर थाने तक उतरने को तैयार है। आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है बल्कि खालसा स्कूल अपनी मनमानी को लेकर सुर्खियों में रहता है ये बात और हैं कि बच्चो के भविष्य के डर से पालक सामने नहीं आते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!