Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2025 05:29 PM

ग्वालियर जिले में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में घटिया क्वालिटी के भोजन और व्यवस्थाओं से परेशान छात्र- छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में घटिया क्वालिटी के भोजन और व्यवस्थाओं से परेशान छात्र- छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में तालेबंदी कर दी और फिर जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद छात्र कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होने लगे, विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस की मदद के रोका। लेकिन छात्रों का आंदोलन लगातार चल रहा है। दरअसल ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में पढ़ने और रहने वाले करीब 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने यहां भोजन में इल्लियां, कीड़े और घटिया क्वालिटी होने की शिकायत की।
साथ ही छात्रावास में गंदगी और अव्यवस्थाओं की शिकायत भी की। छात्रों के मुताबिक जब इसकी शिकायत हॉस्टल अधीक्षक और प्रिंसिपल से की जाती है तो वह उन्हें दूर करने की बजाय दबाव बनाकर धमकाते हैं। फिलहाल आंदोलनकारी छात्र पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है और प्रशासन की टीम उन्हें लगातार समझा रही है।