Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2025 11:53 AM

एक समय था जब औरतें और बेटियां सुरक्षित नहीं मानी जाती थी, लेकिन कभी कभार कुछ ऐसे मामले सामने आते है...
आगर मालवा (जाफर हुसैन) : एक समय था जब औरतें और बेटियां सुरक्षित नहीं मानी जाती थी, लेकिन कभी कभार कुछ ऐसे मामले सामने आते है जिन्हें सुनकर लगता है कि बेटे या पुरुष भी सुरक्षित नहीं है। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक मंदबुद्धि 55 साल के व्यक्ति की हत्या की गुत्थी को 24 को सुलझा लिया है। आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूल किया है और सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि उसने मंदबुद्धि व्यक्ति से गलत काम के इरादे से एकांत में लाया था। लेकिन विरोध करने पर उसने हत्या को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक, 23 अगस्त को माधव चौक सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास नगर पंचायत की दुकानों की छत के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान बड़ा मोहल्ला, सोयत कला निवासी 55 वर्षीय कल्लू खां के रूप में हुई। उसके सिर पर चोट के निशान मिले थे, जिससे एक बात तो साफ थी कि मामला हत्या का है। अब पुलिस के लिए चुनौती थी हत्यारे का पता लगाना। सोयत कलां पुलिस ने जांच तेज की और महज 24 घंटे की कड़ी मशक्कत से आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से जांच आगे बढ़ी।जांच में छत्री चौक सोयत कला निवासी 20 वर्षीय दीपक मेंलड़ा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने मृतक को बहला-फुसलाकर एकांत स्थान पर ले जाकर गलत काम करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी।
निरीक्षक रामगोपाल वर्मा की अगुआई में पुलिस टीम और नगर सुरक्षा समिति की मदद से यह सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।