Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Aug, 2025 03:54 PM

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के परसाभांठा प्राथमिक स्कूल से गुरुवार को चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां स्कूल का हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में धुत होकर कुर्सी पर पैर फैलाकर सोता मिला। ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो...
कोरबा (सोनू केदार): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के परसाभांठा प्राथमिक स्कूल से गुरुवार को चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं। यहां स्कूल का हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में धुत होकर कुर्सी पर पैर फैलाकर सोता मिला। ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अक्सर शराब पीकर आते हैं हेडमास्टर- ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि हेडमास्टर अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं। यही कारण है कि 46 बच्चों वाले इस स्कूल में पढ़ाई का माहौल बिगड़ चुका है। एक ओर जहां शिक्षक देव प्रसाद बर्मन किसी तरह एक कक्षा को संभाल रहे थे, वहीं दूसरी कक्षाओं के बच्चे अपनी मर्जी से खेलते दिखे।
PM का पूरा नाम नहीं पता, CG के CM को नहीं जानते ..
वायरल वीडियो में जब हेडमास्टर से छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का पूरा नाम पूछा गया, तो वे सही जवाब तक नहीं दे पाए। ‘ब्यूटीफुल’ का स्पेलिंग पूछे जाने पर भी मौन साध लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मास्टर साहब लाखों का वेतन तो लेते हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। कई शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग की तरफ से अब तक सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर लापरवाही यूं ही जारी रही तो इसका सीधा नुकसान बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा। घटना के दिन संकुल प्रभारी भी स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने पूरे मामले को निरीक्षण पंजी में दर्ज किया है। स्थानीय लोग अब विभाग से कठोर कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस स्कूल में 46 बच्चे पढ़ते हैं और दो ही शिक्षक पदस्थ हैं। इनमें से एक शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे, जबकि हेडमास्टर शराब के नशे में कुर्सी पर सोए हुए थे। फिलहाल खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है।