लग्जरी कार से हो रही थी नशीली अफीम की तस्करी, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा

Edited By Himansh sharma, Updated: 26 May, 2025 10:45 AM

opium was being smuggled in a car

जावद थाने की बॉडर पुलिस चौकी नयागांव को अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित दो तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली

जावद। (सिराज खान): इन दिनों अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी जोरों पर है, मगर पुलिस भी तस्करों के मनसूबे लगातार नाकाम कर रही है इसी क्रम में जावद थाने की बॉडर पुलिस चौकी नयागांव को अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित दो तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली, पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नयागांव चौकी प्रभारी एसआई. मंगल सिंह राठौर ने बताया की 24 मई को रात्रि में पुलिस ने रेलवे. फाटक निम्बाहेड़ा - नीमच हाइवे फोर लेन पर नाकाबंदी लगाई थी, इसी दौरान एक मारुती बलेनो कार नीमच की तरफ से आई तो पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार चालक ने तेज़ गति से कट मारकर कार को भगाने का प्रयास किया।

PunjabKesariपुलिस फ़ोर्स ने कार की घेराबंदी की और उसे रोका और कार की तलाशी ली, तो कार चालक की सीट के पास वाली सीट के नीचे एक प्लास्टिक की थैली ने 1 किलो 785 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम मिली, पुलिस ने कार्यवाही करके एनडीपीएस. एक्ट में कार सहित उक्त अफीम को जब्त किया और कार चालक दीपक पिता बलराम जाट निवासी मोखरा खास थाना बहु अकबर पुर जिला रोहतक हरियाणा और उसके साथी अनूप पिता ओम सिंह जाति जाट निवासी मोखरा खास थाना बहु अकबर पुर जिला रोहतक हरियाणा को मोके से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध  एन. डी. पी एस. में अपराध क़ायम करके मामला जांच मे लिया है, पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ करके पता लगा रही है उक्त अफीम आरोपियों ने किस से खरीदी थी आरोपियों के द्वारा अफीम बेचने वालों के नाम पता चलने पर पुलिस उन पर भी कार्यवाही करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!