Edited By Vikas kumar, Updated: 15 Sep, 2019 10:13 AM

मप्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से हाला बिगड़ गए हैं। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी हैं। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफाने पर हैं। जीवन-अस्त व्यस्त हो गया है..
भोपाल: मप्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से हाला बिगड़ गए हैं। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी हैं। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफाने पर हैं। जीवन-अस्त व्यस्त हो गया है। कई शहर पानी में डूब गए हैं। लोगो का भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुक्सान मंदसौर जिले में हुआ है। मंदसौर में शिवना नदी उफान पर होने से पशुपतिनाथ मंदिर पानी में डूब गया है। वही, मौसम विभाग ने 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
33 जिलों में भारी बारिश
सर्वाधिक बारिश मंदसौर जिले में और सबसे कम सीधी जिले में हुई है। हरदा, सागर, अलीराजपुर, खरगोन, दमोह, बैतूल, जबलपुर, मंडला, अशोकनगर, सिवनी, धार, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, गुना, बड़वानी, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, देवास, मंदसौर, नीमच, सीहोर, रतलाम, खंडवा और सिंगरौली भारी बारिश हुई है। वहीं, शहडोल और सीधी में सबसे कम बारिश हुई है।

इन जिलों में अलर्ट
रेड अलर्ट: नीमच, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर, राजगढ़, धार, झाबुआ, अलीराजपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट।
यलो अजर्ट: देवास, सीहोर, इंदौर, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुरकलां, गुना में भारी बारिश हो सकती है।