Edited By meena, Updated: 28 Jan, 2020 02:54 PM

दुबई की फ्लाइट से पेट में सोना छिपाकर लाने का एक मामला सामने आया है। आरोपी यात्री को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो कैप्सूल के अंदर सेमी-सॉलिड रूप में करीब आधा किलो सोना...
इंदौर: दुबई की फ्लाइट से पेट में सोना छिपाकर लाने का एक मामला सामने आया है। आरोपी यात्री को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो कैप्सूल के अंदर सेमी-सॉलिड रूप में करीब आधा किलो सोना भरा था, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए से अधिक है।

डीआरआई की जोनल यूनिट को सूचना मिली थी कि एक यात्री लगातार दुबई से इंदौर के बीच यात्रा कर रहा है। इस पर 26 जनवरी की रात टीम ने एयरपोर्ट पर फ्लाइट आने पर चेकिंग की और उसे पकड़ा। जांच के दौरान यात्री के पास कैप्सूल मिले। वह इसे लेकर मुंबई जाने की तैयारी में था। डीआरआई ने मामला एयर इंटेलिजेंस यूनिट इंदौर कस्टम को सौंप दिया है