Edited By meena, Updated: 06 Apr, 2023 06:02 PM

हनुमान जयंती के अवसर पर अपने पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : हनुमान जयंती के अवसर पर अपने पांच दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने आज सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया। उनके साथ पुत्र व सांसद कमलनाथ एवं पुत्रवधू प्रियानाथ भी पूजा में शामिल हुए। नकुल नाथ ने इस अवसर पर हनुमान जी की विशालकाय प्रतिमा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। इसके पूर्व नकुलनाथ विश्व विख्यात चमत्कारीक जामसावली हनुमान मंदिर भी गए थे। पीसीचीफ कमलनाथ हनुमान जयंती के अवसर पर जिले में गदा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसके पूर्व कल रात कमल नाथ गायत्री शक्तिपीठ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए साथ ही शाम को ईद मिलादुन्नबी ग्राउंड में रोजा इफ्तार में भी शिरकत की थी। इफ्तार के दौरान कुछ लोगों द्वारा चुनाव तक छिंदवाड़ा में बने रहने के अनुरोध पर उन्होंने कहा कि मुझे पूरा प्रदेश देखना है आप लोग क्या चाहते हैं कि मैं छिंदवाड़ा में बंध कर रह जाऊं। उन्होंने कहा कि आप सबको छिंदवाड़ा संभालना है। मुझे प्रदेश संभालना है। आज पूरे प्रदेश और देश में दंगे हो रहे हैं।