सत्यनारायण पटेल को लोगों ने बताई समस्या, दिखाएं बदतर हालात, पटेल ने बीजेपी विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 24 Oct, 2023 12:26 PM

people told the problem to satyanarayan patel showed the worse situation

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल आज जब जनसंपर्क करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे, तो वहां के नागरिकों ने पटेल को अपनी समस्याएं बताई। इस क्षेत्र में भाजपा के 20 साल से विधायक के द्वारा काम नहीं किए जाने के कारण...

इंदौर (सचिन बहरानी): विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल आज जब जनसंपर्क करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे, तो वहां के नागरिकों ने पटेल को अपनी समस्याएं बताई। इस क्षेत्र में भाजपा के 20 साल से विधायक के द्वारा काम नहीं किए जाने के कारण बने बदतर हालात दिखाए।

पटेल के द्वारा आज सुबह सादगी के साथ अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया गया। पटेल ने आज प्रातः अपने निवास पर स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात सोमनाथ की जूनी चाल से अपना जनसंपर्क शुरू किया। इस क्षेत्र में जैसे ही नागरिकों से मेल मुलाकात के लिए पटेल पहुंचे तो उसके पहले से ही नागरिक जमा हो गए थे। इन नागरिकों के द्वारा अपने लाडले नेता का हार फूल माला से स्वागत किया गया। इस स्वागत के साथ ही पटेल का जनसंपर्क शुरू हो गया। पटेल के द्वारा आत्मीयता से जन-जन से मेल मुलाकात की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने घरों से निकलकर पटेल के स्वागत के लिए बाहर आ गई। आज पटेल के द्वारा विकास नगर, अमर टेकरी, पंचम की फेल, रुस्तम का बगीचा, काजी की चाल और पहाड़िया कॉलोनी में जनसंपर्क किया गया।

इस जनसंपर्क के दौरान पटेल जब पंचम की फेल में पहुंचे तो वहां पर नागरिकों ने कहा कि हमारे क्षेत्र का नाम बदलकर संत बालीनाथ नगर कर दिया गया है। इस क्षेत्र का केवल नाम बदला है परिस्थितियां नहीं बदली है। अभी भी यह अवैध बस्ती कहलाती है। पूरे क्षेत्र में गुंडागर्दी का आलम है। नशा खुले रूप से बिकता है। अमर टेकरी के रहवासियों ने नलों से गंदा पानी आने और पीने लायक पानी नहीं आने की शिकायत की। रुस्तम का बगीचा के नागरिकों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अभी तक सड़क भी नहीं बनी है। इन नागरिकों ने अपनी समस्याएं पटेल को बताने के साथ ही बदतर स्थिति से भी अवगत कराया। पटेल ने कहा कि इस क्षेत्र में पिछले 20 साल से भाजपा का विधायक है। इसके बावजूद कितने बुरे हालात हैं। इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद विधायक के द्वारा विकास कार्य करने में रुचि नहीं ली गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!