Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Aug, 2025 11:56 AM

अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी।
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार देर रात सनसनीखेज घटना सामने आई, जब अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। बाइक पर सवार हमलावर दो राउंड फायर करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की कमिश्नरी कॉलोनी रोड की बताई जा रही है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिला। पूर्व विधायक रघुराज कंसाना ने घटना के बाद कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
वहीं, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।