Edited By Desh sharma, Updated: 28 Aug, 2025 04:57 PM

मध्य प्रदेश में आजकल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का महिलाओं पर शराब पीने को लेकर दिया बयान तहलका मचा रहा है लेकिन इसी विवाद के बीच एक औऱ कांग्रेस नेता कुछ ऐसा बोल दिया है कि फिर घमासान हो गया है।
जबलपुर (MP DESK): मध्य प्रदेश में आजकल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का महिलाओं पर शराब पीने को लेकर दिया बयान तहलका मचा रहा है लेकिन इसी विवाद के बीच एक औऱ कांग्रेस नेता कुछ ऐसा बोल दिया है कि फिर घमासान हो गया है।
अब जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने महिलाओं को लेकर ऐसा बोल दिया कि बवाल हो गया है गुस्साई भाजपा ने तो कांग्रेस नेता पर एफआईआर तक दर्ज करवा दी है। दरअसल ये बवाल मचा है बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष के पोस्ट पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से। कांग्रेस के पूर्व पार्षद शाबान मंसूरी ने विवादित शब्द लिखे हैं। मंसूरी ने बीजेपी नेता के पोस्ट पर लिखा है कि महिलाओं को शराबी बताने पर बीजेपी नेताओं को मिर्ची क्यों लग रही है? क्या तीजा वाले दिन तुम्हारी मां-बहनें भी शराब पीती हैं। इसलिए बुरा लग रहा है।
कांग्रेस नेता शाबान मंसूरी ने जीएस ठाकुर की फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि सब महिलाओं पर शराब पीने का आरोप नहीं लगाया था। जो महिलाएं करती हैं, उन्हें समझाया था। तुम्हारी मां-बहन तीजा के दिन शराब पीती हैं, इसलिए तुम लोगों को बुरा लग रहा है। बस इस टिप्पणी के बाद हंगामा हो गया जीएस ठाकुर ने इस आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ घमापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।