मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले, आंकड़ा 3,614 तक पहुंचा

Edited By PTI News Agency, Updated: 10 May, 2020 11:30 PM

pti madhya pradesh story

भोपाल, 10 मई (भाषा) मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 3,614 तक पहुंच गई। राज्य में चार और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का...

भोपाल, 10 मई (भाषा) मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 157 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या 3,614 तक पहुंच गई। राज्य में चार और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 215 पहुंच गया है।
मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों मौत हुयी है। इनमें इंदौर में दो और भोपाल एवं धार में एक—एक की मौत शामिल है। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 215 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 89 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 45, भोपाल में 30, खरगोन में आठ, देवास एवं खंडवा में सात—सात, जबलपुर एवं बुरहानपुर में पांच-पांच, मंदसौर में चार, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन—तीन, धार में दो और छिंदवाड़ा, सीहोर, सागर, आगर मालवा, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश के स्वाथ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 157 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3,614 हो गयी है।
प्रदेश में इंदौर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 78 नये मामले आये हैं, जबकि भोपाल में 39, उज्जैन में 10, बुरहानपुर में आठ, देवास में सात, ग्वालियर में पांच, जबलपुर में चार, नीमच में दो और होशंगाबाद, सतना, भिण्ड एवं डिण्डोरी में एक-एक नया कोरोना का मरीज मिला है।
इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,858 हो गयी है, जबकि भोपाल में 743, उज्जैन में 237, जबलपुर में 123, खरगोन में 81, धार में 79, रायसेन में 64, खंडवा में 56, बुरहानपुर में 55, मंदसौर में 51, देवास में 43, होशंगाबाद में 37, बड़वानी में 26, रतलाम में 23, मुरैना में 22, ग्वालियर में 22, विदिशा एवं आगर मालवा में 13—13 और नीमच में 12 हो गई है।
इनके अलावा, शाजापुर में आठ, सागर में छह, छिंदवाड़ा में पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़, शिवपुरी एवं सतना में तीन—तीन, रीवा, भिण्ड एवं डिंडोरी में दो-दो और अशोकनगर, बैतूल, पन्ना, झाबुआ, सीहोर एवं गुना में एक—एक कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं।
प्रदेश के कुल 52 में से 39 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं।
अलीराजपुर,श्योपुर एवं बैतूल जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई भी नया कोविड—19 संक्रमित नहीं आया है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 1,723 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 1,480 की हालत स्थिर है जबकि 243 मरीज गंभीर हैं। प्रदेश में अब तक कुल 1,676 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 72,069 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की जा चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!