इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुबह सवेरे मचा हड़कंप

Edited By meena, Updated: 17 Apr, 2025 02:39 PM

punjab national bank in indore received a bomb threat

इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक की सियागंज ब्रांच को अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने का मेल भेजा...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के पंजाब नेशनल बैंक की सियागंज ब्रांच को अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने का मेल भेजा, जब सुबह बैंक मैनेजर ने धमकी भरा मेल देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रॉय स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की जहां कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस की साइबर ब्रांच मेल भेजने वाले का पता लगाने जुटी हुई है।

इंदौर के शास्त्री ब्रिज के पास स्थित जी जी टॉवर की पंजाब नेशनल बैंक की सियागंज ब्रांच के ऑफिशियल मेल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंग्लिश में लिखा एक मेल भेजा। जब बैंक मैनेजर सुबह साढ़े नौ बजे बैंक पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले मेल देखा जिसके बाद उन्होंने नजदीकी सेंट्रल कोतवाली पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी ने क्राइम ब्रांच,  बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजा गया एक घंटे सर्चिंग करने के बाद बैंक में कुछ भी संदिग्ध वस्तु और बम नहीं मिला है। मेल भेजने वाले ने इंग्लिश भाषा मे लिखा है कि बैंक को दोपहर दो बजे रिमोट कंट्रोल एक्सेस के माध्यम से बैंक को उड़ा दिया जायेगा । यह मेल सुबह छह बजकर सत्तावन मिनट पर एसीपी मुथु लागू @ हॉटमेल से भेजा गया है। इस मामले में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि जफर सादिक और एक अन्य महिला के एक केस में आरोपी बनाया गया है संभवतः इसी मामले को लेकर यह मेल भेजा गया है।

दंडोतिया के द्वारा मुताबिक मेल में लिखा है कि रिमोट कंट्रोल एक्सिस से कभी भी बैंक को उड़ाया जा सकता है, मौके पर बम डिस्पोजल एंड डिस्ट्रॉय स्क्वायड और डॉग स्कार्ड पहुंच कर एक घंटे सर्चिंग करने के बाद बैंक में कुछ भी संदिग्ध वस्तु और बम नहीं मिला है। फिलहाल सायबर ब्रांच द्वारा मेल भेजने वाले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!