मात्र 3 में तेंदूपत्ता की खरीदी बंद, घरों की छतों पर बेकार पड़ा हरा सोना, सरकार पर उठे सवाल

Edited By meena, Updated: 04 May, 2023 04:26 PM

purchase of tendupatta stopped in just 3 questions raised on the government

दंतेवाड़ा जिला के कटेकल्याण ब्लॉक अंतर्गत कोरीरास फड़ में मात्र 3 दिन पत्ता की खरीदी की गई जिसकी वजह से ग्रामीण को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

दंतेवाड़ा (पुष्पेंद्र सिंह): दंतेवाड़ा जिला के कटेकल्याण ब्लॉक अंतर्गत कोरीरास फड़ में मात्र 3 दिन पत्ता की खरीदी की गई जिसकी वजह से ग्रामीण को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने 2 से 3 दिन जंगलों से तेंदूपत्ता संग्रहित किया और अगले दिन जैसे ही पत्ता बेचने के लिए वह फड़ पहुंची तो उन्हें पता चला खरीदी बंद कर दी गई है। संग्राहकों से कहा गया कि तेंदूपत्ता खरीदी का समय खत्म हो गया है।

PunjabKesari

इस बात की जानकारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुड़ामी को ग्रामीणों ने दी। वे  ग्रामीणों से मिलने उनके गांव पहुंचे और एक एक व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्या सुनी। कांग्रेस सरकार को हरा सोना को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। वे वस्तु स्थिति को जानने ग्रामीणों के बीच पहुंचे।

PunjabKesari

उन्हें सोमडी पति हिडिया ने बताया कि भीषण गर्मी में पूरे परिवार के साथ अन्य सभी काम छोड़कर 3 दिन सिर्फ तेंदू पत्ता इक्ट्ठा किया। इस तेंदूपत्ता को बेच कर परिवार का भरण पोषण कर सकें लेकिन उनका पत्ता खरीदने से मना कर दिया गया। संग्रहित तेंदूपत्ता को अपने घरों के छत पर फेंकने को मजबूर है।

PunjabKesari

वृद्ध हूंगी के तो सपनों पर फिर गया पानी...

बुजुर्ग महिला हुंगी पति नंदा ने बताया कि वह इस वर्ष एक भी पत्ता नहीं बेच पाई। हर वर्ष 5000 से 8000 तक तेंदूपत्ता बेच लेती थी। हूंगी घर में अकेली वृद्ध महिला है। उसके परिवार में कोई नहीं है। उसने पत्ता तोड़कर जमा किया था। वह पत्ते को बेचने गई तो तेंदूपत्ता लेने से मना कर दिया गया।

इसी तरह पोज्जे पति नंदा ने कहा कि परिवार के द्वारा भूखे प्यासे तेंदूपत्ता तोड़ कर लाया गया, बेचने के लिए जब हम लोग गए तो लेने से इनकार कर दिया गया। मुड़ामी को सैकड़ों संग्रहणकर्ताओं ने समस्या बताई एवम उचित पहल की मांग की।

PunjabKesari

फड़ मुंशी बोले खरीदी बंद करने के लिया कहा गया

मुड़ामी को स्थानीय फड़ मूंशी सुरेश और उनके दो सहयोगी राहुल, मानकू ने बताया कि उन्हें खरीदी बंद करने कहा गया है। मात्र 3 दिन तेंदूपत्ता खरीदी के बाद जैसे ही ग्रामीण तेंदूपत्ता लेकर फड़ में पहुंचे तो उन्हें तेंदूपत्ता खरीदने से मना करने को ठेकेदार ने कहा है। ठेकेदार ने फड़ मुंशी से यह भी कहा कि अगर तुम लोग पत्ता लेते हो तो तुम जानो इसके जिम्मेदार हम नहीं है।

PunjabKesari

सरपंच ने कहा 15 दिनों तक खरीदा जाता था तेंदूपत्ता

ग्राम पंचायत कोरिरास सरपंच सुनील मंडावी ने बताया कि पूर्व में 12 से 15 दिन तेंदूपत्ता खरीदी किया जाता था। जिससे सभी ग्रामीण अपना तेंदूपत्ता बेच पाते थे। विगत 4 वर्षो से मात्र 2 या 3 दिन ही पत्ता खरीदा जाता है। जिस वजह से ग्रामीण अपना तेंदूपत्ता नहीं बेंच पाते हैं। सरपंच ने बताया कि हम लोग कई बार ठेकेदार और प्रबंधक को पूरा तेंदूपत्ता खरीदने के लिए बोलते रहे पर उन्होंने तेंदूपत्ता खरीदने से मना कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!