Edited By meena, Updated: 28 May, 2025 04:52 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कटनी में बड़ा बयान दिया है...
कटनी (संजीव वर्मा) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कटनी में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कटनी को माफियाओं की राजधानी बताया है। जीतू मंगलवार को देर शाम कटनी में आयोजित कांग्रेस कार्यकता सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस दौरान वे भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल खड़े किए। जीतू पटवारी ने दावा किया की आज के ही दिन पं. नेहरू की पुण्यतिथि पर साढ़े 3 साल बाद जब हम मिलेंगे, याद रखना तब प्रदेश में भाजपा की नहीं कांग्रेस की सरकार होगी।
जीतू पटवारी आगामी 31 मई को जबलपुर में होने जा रही राहुल गांधी की जय हिंद सभा के सिलसिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने और अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसियों को आव्हान करने पहुंचे थे। इस दौरान जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा की और मोहन सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा जिसके बल पर सत्ता में आए मोदी कि वो पांचों गारंटी फेल है। मोहन यादव जैसी निर्लज्ज सरकार शिवराज की भी नहीं रही। मध्यप्रदेश भयावह कर्ज में है और सरकार भयावह अय्याशी में है। सरकार वह सारे आयोजन करती है जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं है, माफिया राज सिर चढ़कर बोल रहा है। हर तरह के माफिया ने मोहन सरकार को घेर लिया है।

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के मुद्दे पर जीतू ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि उनके 2 मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की सेना पर बयानबाजी पर मोहन सरकार और मोदी के कान में जूं नहीं रेंगी। इनको सेना और देश से कोई मतलब नहीं है केवल सत्ता से मतलब है और सत्ता के लिए सिंदूर की बात करते हैं। मध्यप्रदेश में हर तरफ माफियाओं का कब्जा है, सब बेलगाम हैं, वहीं कटनी जिले की बात की जाए तो कटनी तो अब माफियाओं की राजधानी बन गई है।
कांग्रेस पार्टी ने देश बनाया देश आजाद कराया। देश की उन्नति कराई, अब देश बचाने की लड़ाई भी कांग्रेस लड़ेगी। हमारी रगों में खून है और लाल खून है और देश भक्ति का खून बहता है। मोदी की रगों में सिंदूर है।