निगमायुक्त के साथ सड़क का निरीक्षण करने पैदल चले पुष्यमित्र भार्गव, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Edited By meena, Updated: 14 Oct, 2022 06:40 PM

pushyamitra bhargava walked on foot to inspect the road with the mc

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमा आयुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों जन प्रतिनिधियों के साथ गंगवाल बस स्टेंड से सरवटे बस स्टेंड तक के सड़क मार्ग का पैदल दौरा किया। इस दौरान पुष्यमित्र ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए। महापौर...

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमा आयुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों जन प्रतिनिधियों के साथ गंगवाल बस स्टेंड से सरवटे बस स्टेंड तक के सड़क मार्ग का पैदल दौरा किया। इस दौरान पुष्यमित्र ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दौरे के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गंगवाल बस स्टेंड से लेकर सरवटे बस रहे सड़क की समीक्षा की है। गंगवाल से लेकर मच्छी बाज़ार तक जो केरेज रोड बना हुआ है। उस पर अगले सात दिन में ट्रेफ़िक शुरू हो और जो अतिक्रमण किया है। उसे भी हटाए और दोबारा से अतिक्रमण न हो अधिकारियों को उसकी भी चिंता करने के निर्देश दिए है।

PunjabKesari

पैदल रूट पर दौरा कर के देखा, वहां काम रुका है क्या परेशानी है क्या ताकि काम में तेज़ी आ सके। गंगवाल से मच्छी बाज़ार रोड मध्य इंदौर से पश्चिम इंदौर को जोड़ती है। यह रोड शुरू होती है तो ट्रैफ़िक के भी बहुत राहत मिलेगी। इस दौरे के बाद यह निर्देश दिए है कि जहां जहां रोड तैयार है उस पर ट्रैफ़िक शुरू किया जाए और जहां किन्ही कारणों से काम रुका हुआ है उसकी भी समीक्षा कर के तेज़ी से काम शुरू हो इसको प्रयोरिटी से करने का निर्णय लिया है।

PunjabKesari

गंगवाल से सरवटे तक सड़क मार्ग पर जितने ओप्सटीकल्स है या धार्मिक स्थल है। उसको भी हटाने पर विचार किया है कि वो कैसे हट सकते हैं। उसे भी सहमति से आपसी सहमती से हटाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि जवाहर मार्ग पर ट्रैफ़िक दबाव कम हो सके क्योंकि त्योहारों के समय ट्रैफ़िक दबाव बढ़ जाता है इसलिए जो सड़कें बनी है उसका प्रयोग ही सके इस पर हमारा फ़ोकस हैं। चंद्र्भागा ब्रिज पर रिटर्निंग वॉल बन गई है रोड का काम भी आधा हो चुका है। बाक़ी काम पूरा जल्दी हो जाएगा।

PunjabKesari

राजवाड़ा हमारा हेरिटेज हाई हमारी पहचान है उसके आस पास लोग दुकान लगा लेते हैं जिसके बाद सभी ने बैठ कर तय किया था कि राजवाड़े के पार दुकानें नहीं लगेगी। एक बाद हमने एक बार दुकान हटा कर नहीं लगने दी लेकिन रेहड़ी पटरी वालों को भी रोज़गार मिले। उन्हें भी बैठने का अधिकार है। इसलिए जो पुराना एस पी ऑफिस है। वहां सफ़ाई करके मारकिंग कर के 300 से 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है। वो वहां बैठ कर अपना व्यापार कर सकते हैं। जो परम्परागत व्यापार है जो दो से तीन दिन के लिए लगाते हैं। उन्हें एक टाइम लिमिट के साथ छूट दी है लेकिन जो डेली बेस पर ठेले और पटरी लगा कर व्यापार करते हैं उनके लिए अल्टरनेट व्यवस्था की है। वो वहां व्यापार करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!