अवैध देशी शराब बनाने वाले अड्डे पर छापेमारी, 4,20,000 की शराब जब्त कर की नष्ट
Edited By meena, Updated: 10 Oct, 2024 04:56 PM

छतरपुर जिले के बिजावर अनुविभाग के कंजरपुर, भरगावा, बिजावर आदि इलाकों में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के बिजावर अनुविभाग के कंजरपुर, भरगावा, बिजावर आदि इलाकों में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले अड्डे/ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। जहां से 78 लीटर हाथभट्टी मदिरा समेत निर्माण सामग्री जिसकी कुल कीमत लगभग 4,20,000 रुपए आंकी जा रही है और शराब बनाने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं।
वहीं शराब बनाने वाले और बाकी तस्कर नाले में छलांग लगा कर भाग निकले हैं। टीम ने करीब 4000 KG महुआ, लाहन और मदिरा निर्माण की भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया है।
