Edited By meena, Updated: 01 Mar, 2025 12:40 PM

रायपुर की महापौर मीनल चौबे के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...
रायपुर (आशीष द्विवेदी) : रायपुर की महापौर मीनल चौबे के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें महापौर का बेटा सड़क पर केक काटते दिख रहा है। महापौर के बेटे ने सड़क पर केक काटकर आतिशबाजी करते हुए अपना जन्मदिन मनाया। बीच सड़क पर केक काटते हुए जश्न मनाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
बता दें कि कुछ दिन पहले युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई हुई थी। सड़क पर केक काटने के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं गिरफ्तारी हुई थी। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या महापौर के बेटे पर भी कार्रवाई होगी या कानून व्यवस्था सिर्फ कांग्रेसियों के लिए ही है।