सावधान! साइबर अपराधियों के निशाने पर रिटायर्ड ऑफिसर, वकील और डॉक्टर, ऐसे करते हैं लाखों की ठगी

Edited By meena, Updated: 22 Jul, 2024 08:20 PM

retired officers are the target of cyber criminals

मध्य प्रदेश में  इन दिनों रिटायर्ड ऑफिसर, डॉक्टर और वकील साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश में  इन दिनों रिटायर्ड ऑफिसर, डॉक्टर और वकील साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं, जहां उनके बच्चों को संगीन अपराधों का आरोपी बताकर माता-पिता से मोटी रकम ऐंठी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में बहुत से डॉक्टर, वकील, रिटार्यड अफसर ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। ताजा मामला ग्वालियर से जुड़ा हुआ है, जहां ठगी के शिकार हुए इन लोगों से जालसाजों ने उनकी मेहनत की कमाई हड़प कर ली, लेकिन पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

PunjabKesari

इसी कड़ी में ग्वालियर शहर में एक और ठगी का मामला सामने आया है। जहां एक वकील जो कानून के अच्छे जानकार हैं। ठगी के शिकार हो गए। दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक वकील का बेटा इंदौर में पढ़ाई कर रहा है। उनके पास एक फोन आया जिसमें कॉलर ने खुद को इंदौर विजयनगर थाने का TI बताते हुए कहा कि उनके बेटे को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अगर उसे बचाना चाहते हो तो मामले का सेटलमेंट हो सकता है। घबराए हुए वकील साहब ने ठग के बताए हुए अकाउंट में पहले एक लाख रुपए ट्रांसफर किए फिर SP के नाम पर 5 लाख फिर अलग-अलग करके साढ़े 7 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। लेकिन जब तक उनकी समझ में आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी वे लगभग साढ़े 12 लाख की ठगी का शिकार हो चुके थे। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस की साइबर सेल को की। शिकायत क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज कर ली है लेकिन शातिर ठग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!