आदिवासी अंचल में कुंभकर्णी नींद सोया आबकारी विभाग! सैलाना विधायक खुद मैदान में उतरे, पकड़ी अवैध शराब की गाड़ी

Edited By meena, Updated: 13 Feb, 2025 03:47 PM

sailana mla caught a vehicle carrying illegal liquor

आदिवासी अंचल सैलाना-बाजना में अवैध शराब की तस्करी जमकर हो रही है

रतलाम (समीर खान) : आदिवासी अंचल सैलाना-बाजना में अवैध शराब की तस्करी जमकर हो रही है। आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिददीकी अवैध शराब की तस्करी रोकने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं तो वहीं अब इनका काम पुलिस और नेताओं को करना पड़ रहा है। इसके ताजा उदाहरण बाजना और सैलाना में देखने को मिले। जहां बाजना में पिछले दिनों पुलिस ने लाखों की शराब पकड़ी तो अब सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पुलिस की तरह धरपकड़ करते हुए अवैध शराब से भरी एक बोलेरो पकड़ ली। इससे ये साफ जाहिर होता है कि आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिददकी अवैध शराब की तस्करी रोकने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। अपने मूल काम से आबकारी अमला दूरी बनाए हुए है। जिससे अवैध शराब के काम करने वालो खुली छूट मिल रही है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि आदिवासी अंचल बाजना-सैलाना में अवैध शराब की तस्करी जमकर हो रही है और इसे रोकने में आबकारी विभाग कोई रुचि नहीं दिखा रहा है, ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया जहां सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अवैध शराब की 16 पेटियों से भरी बोलेरो कार पकड़ी है। बोलेरो रोकने के बाद ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति उसके अंदर से निकलकर भागे तो विधायक ने पीछा करके उन्हें ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया।

PunjabKesari

इसके बाद विधायक ने मौके से ही एसपी अमित कुमार को फोन लगाकर बताया कि मैंने अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी है। कृपया पुलिस को भेजें। फिर जब तक पुलिस नहीं पहुंची विधायक बोलेरो के आगे बैठे रहे और पुलिस का इंतजार करने लगे। इन सबके बीच आबकारी अमला इस मामले से भी दूरी बनाता नजर आया। फिर मौके पर पुलिस आई और कार और शराब जब्त की। यह घटनाक्रम कल शाम रावटी थाना क्षेत्र में भूतपाड़ा-खेड़ी रोड पर हुआ। पुलिस के आने के बाद बोलेरो और दोनों आरोपियों को उसे सुपुर्द किया। विधायक ने इसका वीडियो भी बनाया जो रात तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

PunjabKesari

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने खुद एक वीडियो बनाते हुए बताया कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई महीनों से गांवों में अवैध शराब के परिवहन की जानकारी मिल रही थी। दो-तीन दिन से रावटी क्षेत्र में इसकी निगरानी की जा रही थी। बुधवार शाम को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी बोलेरो इलाके में प्रवेश कर रही है। जब हम यहां पहुंचे तो सामने से आ रही बोलेरो को रोका। उसमें सवार लोग भागने लगे तो ग्रामीणों की मदद से उन्हें पकड़ लिया।

PunjabKesari

विधायक ने बताया कि मौके पर ही एसपी अमित कुमार को फोन कर जानकारी दी और कहा कि मैंने अवैध शराब से भरी गाड़ी पकड़ी है। कृपया पुलिस को भेजें। इसके बाद पुलिस मौके पर आई तो विधायक ने अवैध शराब से भरी गाड़ी पुलिस के हवाले की और आरोपी भी सौंपे।

गौरतलब है कि पूरे जिले में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है लेकिन आबकारी विभाग के मुखिया शादाब एहमद सिददीकी की उदासीनता के कारण इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आबकारी विभाग का काम हमेशा की तरह पुलिस को करना पड़ रहा है और अब नेताओं को भी मैदान में उतरकर अवैध शराब पकड़ना पड़ रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!