Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Mar, 2025 08:44 PM
अंबाह की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया था
मुरैना। (गजेंद्र तोमर): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में वन विभाग की गेम रेंज अंबाह की टीम ने बरेह गांव के पास चंबल रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया था। वन विभाग की टीम पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर अंबाह के लिए रवाना हो गई थी। रास्ते में अचानक चार बाइकों पर सवार होकर 9 लोग आ गए और उन्होंने अपनी बाइक सड़क पर खड़ी कर ट्रैक्टर को रोक दिया और हमला कर दिया। वन विभाग की टीम ने इस मामले को लेकर आरोपियों पर मामला दर्ज करने के लिए एक आवेदन भी दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गेम रेंज अंबाह के रेंज अधिकारी वीर कुमार अपनी टीम के साथ मुरैना गए थे, जब टीम अंबाह वापस आ रही थी, इसी बीच बरेह गांव पर एक ट्रैक्टर -ट्रॉली चंबल रेत का परिवहन करते हुए दिखा।
वन विभाग टीम ने उसे रोका तो चालक ने ट्रैक्टर को भगा दिया। इस बीच अचानक ट्रॉली पलट गई। जिस पर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, इसके बाद इसे अंबाह लाया जा रहा था। तभी रेत माफिया के 9 लोग बाइकों पर सवार होकर आ गए और अंबाह कस्बे में इस ट्रैक्टर के सामने बाइकों को सड़क पर लिटा दिया। जैसे ही ट्रैक्टर रूका तो माफियाओं ने हमला कर दिया।
रेत माफिया ट्रैक्टर को लेकर मौके से भाग गए। गेम रेंज ऑफिसर वीर कुमार ने इस मामले में अंबाह थाने में आवेदन दिया है। जिसमें आरोपियों की पहचान कर लूट का मामला दर्ज करने व ट्रैक्टर को जब्त कराने की बात कही है। मामले में माफिया के ट्रैक्टर छुड़ाने का वीडियो भी सामने आया है।