‘संस्कारी पार्टी’ के पार्षद का कारनामा! 60 की उम्र में 25 साल की लड़की पर निकाह के लिए दवाब! युवती बोली-बंधक बनाया,कपड़े फाड़े!

Edited By Desh sharma, Updated: 14 Sep, 2025 05:48 PM

sanskaaree paartee ke paarshad ka kaaranaama 60 kee umr mein 25 saal kee lada

संस्कारी और मर्यादित रहने का दावा करने वाली बीजेपी पार्टी के नेता का एक और कारनामा सामने आय़ा है।  सागर में भाजपा पार्षद पर 25 साल की युवती ने गंभीर आरोप लगाया है।

सागर (MP DESK): संस्कारी और मर्यादित रहने का दावा करने वाली बीजेपी पार्टी के नेता का एक और कारनामा सामने आय़ा है।  सागर में भाजपा पार्षद पर 25 साल की युवती ने गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा  पार्षद उस पर निकाह के लिए जबरदस्ती कर रहा है ।यही नहीं युवती ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि  पार्षद ने 4 दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए।  हैरान करने वाली बात है कि जिस पार्षद पर 25 साल की लड़की ने ऐसे आरोप लगाए हैं उसकी उम्र 60 साल की है।  पीड़िता ने पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है और कहा है कि पुलिस थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

युवती महज 25 साल की और आरोपी पार्षद पिता की उम्र का

युवती ने लाजपतपुरा वार्ड से भाजपा पार्षद नईम खान पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने पूरा वाक्या बताते हुए कहा कि वो पहली बार पीली कोठी पर पार्षद से मिली थी। नईम खान ने कहा था कि वो वार्ड का पार्षद है, कोई काम हो तो मुझे फोन कर लेना। लेकिन बाद में नईम खान परेशान करने लग गया। युवती क मुताबिक पार्षद ने कहा था कि सभी को यही बताना कि मैं तुम्हारा अंकल हूं, लेकिन हमारे बीच जो कुछ भी होगा वो बिलकुल निजी होगा।

4 दिन तक बंधक बनाकर रखने का आरोप

युवती का कहना है कि 5 सितंबर को जब वो पार्षद के कार्यालय गई तो उसने उसे वहां बंधक बना लिया। उस पर निकाह करने के लिए दबाव डालने लगा और उसने मारपीट की । किसी तरह से वो उसके चंगुल से छुटकर वहां से भागी। लड़की ने केंट थाने पर भी कार्रवाई न करने की बात कही है । लिहाजा अब पीड़ित लड़की ने एसपी से न्याय मांगा है और पार्षद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!