ऐसे शुरू हुआ सीएम मोहन की दुबई यात्रा का दूसरा दिन, जानें किन-किन हस्तियों से होगी मुलाकात

Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jul, 2025 11:50 AM

second day of cm mohan yadav dubai visit

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 जुलाई तक दुबई-स्पेन की यात्रा पर हैं।

दुबई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 जुलाई तक दुबई-स्पेन की यात्रा पर हैं। 14 जुलाई को उनकी दुबई यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय कोंसुल जनरल से मुलाकात के साथ हुई। इस मुलाकात में उन्होंने यूएई में भारत के व्यापारिक हितों और सहयोग की चर्चा की। दुबई यात्रा के दूसरे दिन सीएम डॉ. यादव द इंडस एंटरप्रेन्योर्स के चेयरमैन पीके गुलाटी से भी मुलाकात करेंगे। वे स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में संभावनाओं पर संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमिरेट्स एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ एयर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने पर विचार करेंगे। 

PunjabKesariइसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्रू एनर्जी जैसी अग्रणी ग्रीन एनर्जी कंपनी और जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO) प्रतिनिधियों से मिलेंगे। वे सतत विकास से जुड़े विषयों पर मध्यप्रदेश की प्राथमिकताएं साझा करेंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव यूएई के विदेश व्यापार मामलों के मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ियोदी से मुलाकात करेंगे। यह बैठक भारत-यूएई के बीच द्विपक्षीय व्यापार सहयोग को नई दिशा देगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव टेक्समस एसोसिएशन परिसर का दौरा करेंगे और दुबई टेक्सटाइल सिटी में टेक्सटाइल उत्पादन व निर्यात गतिविधियों का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे एक इंटरेक्टिव सत्र और नेटवर्किंग लंच में हिस्सा लेंगे। इस सेशन में मध्यप्रदेश के टेक्सटाइल सेक्टर की क्षमताएं और पीएम मित्रा पार्क जैसी योजनाएं प्रस्तुत की जाएंगी।

PunjabKesariइन हस्तियों से मुलाकात करेंगे सीएम डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुलु ग्रुप, सराफ डीजी, ईसा एआई अल गुरैर ग्रुप, गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट्स, जी42 इण्डिया और टाटा संस मिडिल ईस्ट जैसी बड़ी कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मिलेंगे। इस मुलाकात के दौरान वे प्रदेश में निवेश के क्षेत्र तय करेंगे। गल्फ महाराष्ट्र बिजनेस फोरम और एमआईडीसी के साथ होने वाली चर्चा में आपसी सहयोग की नई संभावनाओं पर चर्चा होगी। समापन इन्वेस्ट मध्यप्रदेश दुबई बिजनेस फोरम एंड नेटवर्किंग डिनर के साथ होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों को संबोधित करेंगे और उन्हें मध्यप्रदेश के उद्योग परिदृश्य के साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे। इस कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र में निवेश को केंद्र में रखकर एक विशेष राउंडटेबल मीटिंग भी आयोजित की जाएगी। इसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव पर्यटन करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!