Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Apr, 2025 07:48 PM

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधवार की दोपहर एक आधार सेंटर का लायसेंस निरस्त कर दिया गया
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बुधवार की दोपहर एक आधार सेंटर का लायसेंस निरस्त कर दिया गया.आधार सेंटर का संचालन निर्धारित स्थान से अलग एक दुकान पर किया जा रहा था. चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह रास्ते से गुजरते समय एक कंप्यूटर सेंटर पर आधार बनवाने वाले लोगों की भीड़ देख वहां पहुंचे तो पता चला कि आधार सेंटर का लायसेंस यूनियन बैंक के पास संचालित होने के लिए दिया गया था।
ऑपरेटर राजेश जायसवाल आधार सेंटर का काम निर्धारित स्थान पर न कर चितरंगी के राधे कंप्यूटर नाम की एक दुकान में कर रहा था.जिसके बाद तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए आधार बनाने में प्रयुक्त बायोमेट्रिक मशीन को जब्त कर चितरंगी लोकसेवा केंद्र के प्रबंधक को सुपुर्द किया है।
तहसीदार ऋषि नारायण सिंह ने बताया कि कलेक्टर को पत्र लिख आधार सेंटर का लाइसेंस तत्काल निरस्त करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।