Edited By meena, Updated: 15 Apr, 2025 06:48 PM

सुशासन तिहार संवाद से समाधान के लिए जिले के नागरिकों में उत्साह देखने को मिला...
राजनांदगांव : सुशासन तिहार संवाद से समाधान के लिए जिले के नागरिकों में उत्साह देखने को मिला। सुशासन तिहार पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किया गया है। शहरी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में जनसामान्य कलेक्टोरेट, नगरीय निकायों के कार्यालय, वार्डों में लगाए गए शिविरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत कार्यालय में बड़ी संख्या में ग्रामीण आवेदन लेकर उत्साहपूर्वक अपनी मांगों, शिकायतों, समस्याओं के समाधान एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार आम जनता के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्या के निदान करने की दिशा में कार्य करने की पहल की है। आम जनता मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत, पेयजल, किसान के्रेडिट कार्ड, पेंशन, आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राजस्व अभिलेख में सुधार सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लेकर पहुंचे। महिलाओं एवं बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में आवेदन किया।

सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में लगभग 1 लाख 22 हजार 261 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत 1 लाख 10 हजार 401 आवेदन तथा शहरी क्षेत्र अंतर्गत 11 हजार 860 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त कुल आवेदनों में मांग के संबंधित 1 लाख 18 हजार 664 एवं शिकायत से संबंधित 3 हजार 597 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत मांग से संबंधित 1 लाख 7 हजार 992 एवं शिकायत से संबंधित 2 हजार 409 आवेदन प्राप्त हुए है। शहरी क्षेत्र अंतर्गत मांग से संबंधित 10 हजार 672 एवं शिकायत से संबंधित 1 हजार 188 आवेदन प्राप्त हुए है। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 5 हजार 451, नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत 3 हजार 19, नगर पंचायत डोंगरगांव अंतर्गत 2 हजार 149, नगर पंचायत छुरिया अंतर्गत 399, नगर पंचायत लाल बहादुर नगर अंतर्गत 536, नगर पंचायत घुमका अंतर्गत 307 मांग एवं शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। इसी तरह छुरिया विकासखंड अंतर्गत 25 हजार 562, डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत 19 हजार 313, डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत 21 हजार 155, राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत 44 हजार 371 मांग एवं शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहर से लेकर ग्रामों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किया गया है। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार के अंतर्गत मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन करना और भी आसान हो गया है।