Edited By meena, Updated: 15 Apr, 2025 08:18 PM

छतरपुर मंगलवार को जनसुनवाई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीषण गर्मी के बीच एक महिला जमीन पर लेटकर न्या
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर मंगलवार को जनसुनवाई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीषण गर्मी के बीच एक महिला जमीन पर लेटकर न्याय की गुहार लगाने लगी। यह मामला जिले के खड्डी पहरा गांव का है, जहां की रहने वाली महिला हीरामनी गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उसकी निजी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा।
हीरामनी गुप्ता का कहना है कि उन्होंने कई बार तहसील और एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाए, यहां तक कि 181 जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैयादीन धोबी, ओमप्रकाश धोबी नाम के दबंग उसकी जमीन पर कब्जा कर गुंडागर्दी कर रहे हैं, और प्रशासन उनके सामने नतमस्तक नजर आ रहा है। महिला ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिला की शिकायत पर एसडीएम अखिल राठौर ने कहा कि संबंधित भूमि का पहले सीमांकन किया जा चुका है, लेकिन महिला उस सीमांकन से संतुष्ट नहीं है और पुन: सीमांकन की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है और दोबारा जांच कराई जाएगी।