Edited By meena, Updated: 12 Nov, 2024 08:20 PM
छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। वहीं अब सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के महोबा जिले की महोबकंठ थाना पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
●यह है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन पर दो लोगों ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। घटना की सूचना के बाद UP महोबा महोबकंठ पुलिस जांच में जुटी हुई है। बता दें कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की सीमा पड़ोसी राज्य उत्तप्रदेश की सीमा से जुड़ी हुई है और जिले का हरपालपुर थाना UP बार्डर को टच करता है।
●मृतकों की हुई शिनाख्त..
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बडेरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर राम प्रसाद राजपूत निवासी मवैया थाना हरपालपुर जो रिटार्यड आर्मी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है तो वही से दूसरा अंडर ब्रिज के पास खेमचंद्र पुत्र सन्तराम अहिरवार जो निवासी कैमाहा थाना हरपालपुर है ने आत्महत्या कर ली है। एक साथ दो लोगों ने आत्महत्या करने से इलाके में हड़कंप मच गया। आत्महत्या कर जान देने का मुख्य कारण क्या है इसकी अब तक जानकारी नहीं हो पाई है जो कि जांच का विषय है। फिलहाल थाना पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
●महोबकंठ पुलिस जांच में जुटी..
घटना की सूचना के बाद पहुंची UP महोबा जिले के थाना महोबकंठ उपनिरीक्षक सतीश शुक्ला ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा जिला अस्पताल भिजवाया है। नगर में जनचर्चा है कि अगर जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच करते हैं तो मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।