Shivraj singh कभी नरोत्तम को CM नहीं बनने देंगे- जयवर्धन सिंह! भाजपा छोड़ो यात्रा निकालने की दी सलाह

Edited By meena, Updated: 06 Sep, 2022 12:30 PM

shivraj singh will never allow narottam to become cm jaivardhan singh

मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं की गुटबाजी को लेकर कांग्रेस के युवा नेता जयवर्धन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर चल रही दौड़ पर भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। जयवर्धन ने कहा कि सीएम शिवराज नरोत्तम मिश्रा को कभी भी...

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं की गुटबाजी को लेकर कांग्रेस के युवा नेता जयवर्धन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रदेश में सीएम चेहरे को लेकर चल रही दौड़ पर भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। जयवर्धन ने कहा कि सीएम शिवराज नरोत्तम मिश्रा को कभी भी सीएम बनने नहीं देंगे जबकि कोई भी भाजपा नेता शिवराज सिंह को पसंद नहीं करता है। जयवर्धन सिंह ने नरोत्तम मिश्रा को भी भाजपा छोड़ो यात्रा निकालने की सलाह भी दी।

प्रवास पर पहुंचे और यहां रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही देश जोड़ों यात्रा पर उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए पूरे देशवासियों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा। मध्य प्रदेश के 8 जिलों से भी है यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, आगर मालवा से होते हुए या यात्रा आगे बढ़ेगी और राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने का काम करेंगे।

PunjabKesari

कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में दिल्ली में चलाए गए महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन पर उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समय महंगाई से त्रस्त है। पिछले 8-9 सालों में देश में जो महंगाई बढ़ी है। उतनी महंगाई पूरे 68 साल में देखने को नहीं मिली। 2014 के पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस महगाई के खिलाफ जोर-जोर से नारे लगाए करती थी। आज उसी पार्टी की सरकार में सबसे अधिक महंगाई देखने को मिल रही है।

भारतीय जनता पार्टी में सीएम को लेकर पार्टी के आला नेताओं में चल रही गुटबाजी के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ों यात्रा चलाई जानी चाहिए क्योंकि सीएम शिवराज सिंह उन्हें कभी सीएम नहीं बनने देंगे जबकि भाजपा के सभी बड़े नेता सीएम से नाराज हैं। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने तो मुख्य सचिव पर ही निरंकुश होने के आरोप लगाए हैं जो आजादी के इतिहास के बाद पहली बार हो रहा है।

मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी और मध्यान भोजन में हुई गड़बड़ी के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा इस विभाग का संचालन किया जा रहा है और ग्रामीण पंचायत विकास विभाग भी इस घोटाले में शामिल है यह 100 करोड़ का घोटाला नहीं है हजारों करोड़ का घोटाला है जिसमें गरीब बच्चों के मध्यान भोजन और आहार पोषण को दलालों नेताओं द्वारा हड़पा जा रहा है विधानसभा के अगले सत्र में मैं इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा उगा, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से भी इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और सरकार को घेरने का प्रयास किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!