Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Oct, 2024 11:40 AM
इंदौर जिले में रिटायर्ड एसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रिटायर्ड एसआई की सड़क हादसे में मौत हो गई है। एसआई अपने बेटे और पोते से मिलने के लिए गए थे और धार वापस जा रहे थे। हादसे में उनकी पत्नी घायल हुई हैं पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र में छीतर सिंह सिसोदिया की सड़क हादसे में मौत हो गई है। छीतर सिंह अपनी पत्नी के साथ इंदौर से धार की तरफ जा रहे थे। दिलीप नगर के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही है एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी।
जिसके बाद दंपती दूर जाकर गिरे छीतर सिंह के सर में चोट आई थी। तत्काल उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया यहां से उन्हें एमवाय अस्पताल भेज दिया गया था यहां पर उनकी मौत हो गई। छीतर सिंह के बेटे इंदौर में पिकअप चलाते हैं और भवानी नगर में रहते हैं यहां पर बेटे पोते से मिलने के बाद में एसआई अपने घर जा रहे थे, पुलिस ने टक्कर मारने वाली बाइक जब्त कर ली और हादसे के बाद बाइक सवार मौके से भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है।