सिंगरौली को बड़ी सौगात: दो सड़कों के फोरलेन के लिए 284 करोड़ मंजूर, हादसे होंगे कम

Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Dec, 2025 10:40 AM

singrauli gets a big gift rs 284 crore approved for four laning of two roads

मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को पेश किए गए अनुरूपूरक बजट में जिले की दो सड़कों के फोरलेन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है.

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को पेश किए गए अनुरूपूरक बजट में जिले की दो सड़कों के फोरलेन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है.जिसमें परसौना से माड़ा 25 कि.मी. मार्ग के लिए 145 करोड़ व परसौना से बरगवां 27 कि.मी. मार्ग के लिए 139 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने 4 जनवरी 2024 को पत्र लिखकर सीएम से 8 कार्यों की मांग की थी.इनमें से जिन 2 सड़क मार्गों के लिए मंगलवार को निर्माण राशि स्वीकृत की गई है.ये मार्ग दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील थे.माना जा रहा है कि फोरलेन निर्माण के बाद सड़क दुघटनाओं में कमी आएगी.

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार ऐसे विकास कार्य कर रही है.उन्होंने बताया कि सिंगरौलिया हवाई पट्टी को हवाईअड्डा में अपग्रेड करने का काम भी प्रक्रिया में है. विधायक रामनिवास शाह ने इसके लिए प्रदेश सरकार की सराहना की है.उन्होंने बताया कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के प्रस्ताव हैं जिन्हें आने वाले समय में हरी झंडी मिलेगी.

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!