Edited By meena, Updated: 18 Jan, 2024 05:05 PM
![sita ram wrote the entire shri ram charit manas in letters](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_17_03_42534325661-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक राम भक्त ने अनोखे ढंग से श्री राम चरित मानस लिख कर इतिहास रच दिया है...
बैतूल(विनोद पातरिया): मध्य प्रदेश के बैतूल में एक राम भक्त ने अनोखे ढंग से श्री राम चरित मानस लिख कर इतिहास रच दिया है। बैतूल के केदार पटेल (चंदेल) ने 8 साल में सीता-राम अक्षर का उपयोग कर पूरी श्री राम चरित मानस लिख दी। इसके साथ ही उन्होंने इन्हीं अक्षरों का उपयोग कर चित्र भी बनाए हैं। बैतूल के ग्राम देवगांव निवासी 65 साल के रामभक्त केदार सिंह चंदेल ने सीताराम शब्द से पूरी रामायण के एक एक शब्द लिख दिए हैं। आठ वर्ष में उन्होंने यह कार्य तो किया ही है साथ ही श्री राम, हनुमान के कई चित्र भी सीताराम लिखकर बनाए हैं। श्री राम की अनूठी भक्ति से वे गांव ही नही जिले में भी रामभक्त के रूप में पहचाने जाते हैं।
केदार पटेल(चंदेल) ने बताया कि जब उन्होंने कई बार सीता-राम शब्द लिखे तो उनके मन में यह ख्याल आया कि सुंदरकाण्ड को भी सीता-राम के अक्षरों में लिखने का प्रयास किया जाए। उन्होंने शुरुआत की और दो माह के भीतर इसे पूरा कर दिया। पटेल का मानना है कि उन्हें हनुमान जी ने ही सीता-राम अक्षरों से पूरी रामायण लिखने के लिए शक्ति दी जिससे वे छह वर्ष में पूरी रामायण ही सीता-राम के अक्षरों में लिख पाए।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_04_332078601p.jpg)
केदार पटेल (चंदेल) के अनुसार वह पेंसिल से पहले चौपाई डबल लाइन में लिखते थे और बाद में पेन से सीता-राम-सीता-राम लिखकर चौपाई पूर्ण कर देते थे। इस तरह से पूरी रामायण लिख दी। पेशे से किसान केदार पटेल के द्वारा वर्ष 1997 से करोड़ों बार सीताराम नाम लिखने के साथ ही कई सुंदर चित्र भी बनाए हैं। उनके घर के हर कोने पर रामायण की चौपाइयां लिखी हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_05_036611936p1.jpg)
केदार पटेल ने बताया कि वर्ष 1997 में दोस्त से मिली प्रेरणा के बाद सीताराम लिखना शुरू किया और सैकड़ों पन्ने भर दिए। फिर सीताराम नाम के अक्षरों से दो महीने में सुंदरकांड लिख दिया। फिर वाल्मीकि रामायण भी महज छह वर्ष में लिखकर पूरी कर दी। जब भी उन्हें खेती किसानी से समय मिलता वो लिखने बैठ जाते थे। केदार पटेल के घर की दीवारों और कोनों पर रामायण की चौपाइयां लिखी हुई हैं। घर के हर सदस्य का नाम भगवान राम, श्रीकृष्ण या किसी अन्य देवी देवता से जुड़ा हुआ है।