Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Feb, 2025 05:53 PM
![bagsevania police got big success](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_24_111756557plket-ll.jpg)
बागसेवनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बागसेवनिया थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 8 लाख की नकबजनी का खुलासा किया है। 200 से अधिक CCTV कैमरों, तकनीकी सहायता और मुखबिर की मदद से पुलिस ने आरोपी दिलीप भूरिया, रवि मावी और एक विधि विरोधी बालक को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी दिलीप भूरिया पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रहा है और कमला नगर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है।
आरोपियों के पास से चोरी का सोने का डायमंड हार, चैन और टॉप्स बरामद किए गए, साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी ज़ब्त की गई। पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की और गुजरात के सूरत तक पहुंचकर दिलीप भूरिया को गिरफ्तार किया। आरोपी दिन में सूने मकानों की रेकी कर चोरी को अंजाम देते थे। इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।