रतलाम में भारी बारिश से बिगड़े हालात: भरभराकर गिरा दो मंजिला मकान, घरों में पानी घुसा, सड़कें बनी तालाब

Edited By meena, Updated: 04 Sep, 2025 02:54 PM

situation worsened due to heavy rain in ratlam

रतलाम शहर सहित जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है...

रतलाम (समीर खान) : रतलाम शहर सहित जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भरा गया है तो वही मोचीपुरा क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान गिर गया। नदी तालाबों का जलस्तर बढ़ने की वजह कई जगह रास्ते बंद हो गए है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक ओर अधिक वर्षा होने की चेतावनी जारी की हैं। मानसून के सक्रिय सिस्टम के चलते मौसम विभाग ने तीन दिन का अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

गुरुवार देर रात हुई रिमझिम बारिश सुबह होते - होते मूसलाधार बारिश में तब्दील हो चुकी है। रतलाम जिले में नदी नाले सुबह से तेज बहाव के साथ उफन रहे हैं। तेज बारिश का यह दौर 6 सितंबर तक रतलाम जिले सहित प्रदेश के 26 जिलों में जारी रहेगा। एहतियात तौर पर रतलाम जिला प्रशासन ने गुरुवार को मिडिल स्कूल के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को झाबुआ - अलीराजपुर में साढ़े 8 इंच से अधिक पानी गिरने की संभावना जताई है। 

PunjabKesari

मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 26 जिलों में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी के मद्देनजर रतलाम जिले में बुधवार - गुरुवार की दरमियानी रात से ही कहीं धीमी, कहीं तेज बारिश हो रही है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक मानसून ट्रफ प्रदेश से गुजर रही है। वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी असर है। इस वजह से अगले तीन दिन यानी 6 सितंबर 2025 तक रतलाम सहित प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।

PunjabKesari

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को रतलाम, भोपाल, गुना, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी प्रकार अगले 24 घंटे के दौरान झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास और सीहोर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।

PunjabKesari

लापरवाही : पानी भरे अंडरब्रिज में उतारी स्कूल बस

ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण रेलवे अंडर ब्रिज में भी पानी भर गया। जड़वासा कला व बांगरोद गांव के बीच रेलवे अंडरब्रिज पर पानी भर गया। लाल निशान से ऊपर पानी था। फिर भी बांगरोद के एक प्राइवेट स्कूल के बस चालक ने बस को पानी में उतार दिया। बस में स्टूडेंट बैठे हुए थे। कई लोग अपनी जान जोखिम में अपने वाहन पानी में से निकालते रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!