Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Feb, 2025 11:29 AM
खंडवा में पलट गई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के थाना छैगांव माखन अंतर्गत तोरनी फाटे के पास एक कार तीन चार राउंड पलट गई। कार में सवार दो बच्चे, और दो महिलाओं सहित कुल छह लोग घायल हो गए, सभी लोग खरगोन जिले के मंडलेश्वर के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को पहले छैगांव माखन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, इसके बाद खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर किया गया है। घटना में तीन लोगों को ज्यादा चोट लगी है।
जिनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना में घायल लोगों के नाम शफी पिता रसीद, जिया पिता मुजफ्फर, सना पिता आरिफ, समीना पति मुस्तकिम, साहिल पिता मुस्तकिम निवासी मंडलेश्वर हैं। घायलों ने बताया कि समीना बी का डायलिसिस कराने सभी लोग मंडलेश्वर से सुबह 3 बजे बुरहानपुर के लिए निकले थे।
बुरहानपुर से वापस मंडलेश्वर के लिए दोपहर में निकले थे। वापसी के दौरान तोरनी फाटे के पास कार पलट गई। घायलों को 108 के पायलेट शुभम पटेल और ईएमटी ने बेहद कम समय में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया, जिससे घायलों को समय पर इलाज मिल पाया।