Edited By meena, Updated: 19 Nov, 2024 05:04 PM
इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से आये एक व्यक्ति को दो पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया है, दोनों ही पासपोर्ट पर अलग अलग नाम और अलग अलग एड्रेस दर्ज है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से आये एक व्यक्ति को दो पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया है, दोनों ही पासपोर्ट पर अलग अलग नाम और अलग अलग एड्रेस दर्ज है, पूरा मामला सामने आने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज करवाई है जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने एयरपोर्ट ऑफिसर की शिकायत पर शारजाह से आए एक यात्री पर गलत पासपोर्ट के साथ यात्रा करने के मामले में कार्रवाई की है। दरअसल इंदौर एयरपोर्ट इमिग्रेशन शाखा के अधिकारी द्वारा एरोड्रम थाने पर एक लिखित आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया था कि मोहम्मद कलाम राइन नाम का व्यक्ति शारजाह से इंदौर आने वाली फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा था। यही पर इमिग्रेशन के दौरान व्यक्ति के पासपोर्ट में अंकित जन्म दिनांक और उनकी उम्र में अंतर दिखा, इसके बाद अधिकारियों ने व्यक्ति से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली। इसी दौरान व्यक्ति के पास से एक और पासपोर्ट मिला जिस पर डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस अलग मिला। इसके बाद मामले की शिकायत एरोड्रम थाने पर की गई। पूरे मामले में पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू की है। इसमें सेंट्रल एजंसियों को भी मामले की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार किसी भी व्यक्ति के दो पासपोर्ट नहीं हो सकते हैं। ऐसे में पूरे मामले में मोहम्मद कलाम राइन नाम के व्यक्ति का रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।