Edited By meena, Updated: 16 Mar, 2023 04:37 PM

इंदौर के पास महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के डोंगर गांव चौकी पर कल हुए उपद्रोह के बाद जहां एक तरफ सात पुलिस कर्मी घायल हुए
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के पास महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के डोंगर गांव चौकी पर कल हुए उपद्रोह के बाद जहां एक तरफ सात पुलिस कर्मी घायल हुए। वही चार आदिवासी लोग भी घायल हुए जिसमें एक की मौत हो गई जिसके बाद से ही स्थिति को कंट्रोल करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144, लगाई गई है।
वही आज कल रात पुलिस मुठभेड़ में मारे गए भेरू सिंह के शव का पुलिस की निगरानी में छोटी जाम में दाहसंस्कार किया गया। इसी दौरान इंदौर कलेक्टर भी मृतक भेरू सिंह के घर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन और चार लाख की सहायता राशि का चैक प्रदान किया। साथ ही मृतक के छोटे भाई की पढ़ाई का जिम्मा भी प्रशासन द्वारा उठाये जाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार मृतक परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही।