तलाक पेशी के लिए आए ITBP जवान ने कोर्ट में ही खोया आपा! पत्नी को लिटा-लिटा पिटा, बीच बचाव में पुलिसवाले को भी पटका!

Edited By Desh sharma, Updated: 22 Aug, 2025 06:36 PM

the itbp jawan who had come to appear for divorce case lost his temper

बैतूल के जिला कोर्ट में उस वक्त बवाल हो गया जब तलाक मामले  में पेशी पर आए पति और पत्नी के बीच घमासान हो गया। आईटीबीपी जवान पेशी पर आय़ा था लेकिन इस दौरान वो पत्नी पर टूट पड़ा और पत्नी से जमकर मारपीट कर डाली।

MP Desk: बैतूल के जिला कोर्ट में उस वक्त बवाल हो गया जब तलाक मामले  में पेशी पर आए पति और पत्नी के बीच घमासान हो गया। आईटीबीपी जवान पेशी पर आय़ा था लेकिन इस दौरान वो पत्नी पर टूट पड़ा और पत्नी से जमकर मारपीट कर डाली। जवान शिवपाल उइके इस कदर गुस्से में था कि उसने पत्नी को सड़क पर लिटा लिटा कर  पीटा। हद तो तब हो गई जब बीच बचाव के लिए कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मी आया लेकिन ITBP जवान ने उसे भी नहीं बख्शा और पटककर नीचे गिरा दिया।

PunjabKesari

जवान के इस कारनामे के बाद वहां  पर मौजूद दूसरे कर्मचारी भी गुस्से से भर गए और जवान की पिटाई कर डाली। जिसके बाद परिसर में हंगामा मच गया । लिहाजा किसी तरह से मामला शांत कराया गया लेकिन तब तक काफी बवाल मच चुका था।

पत्नी का कहना है कि वो महेंद्रवाड़ी ग्राम पंचायत में मोबिलाइजर के पद पर काम करती है । जब  वो तलाक केस की पेशी पर कोर्ट आई थी तो पति ने उस पर हमला कर दिया मारपीट में उसकी सोने की बाली और मंगलसूत्र भी गायब हो गया है। लिहाजा पत्नी की शिकायत पर आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!