Edited By meena, Updated: 18 Apr, 2023 01:00 PM

लंबे इंतजार के बाद जबलपुर से गोंदिया के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन आज 17 अप्रैल से शुरू हो गई है
बालाघाट(हरीश लिलहरे): लंबे इंतजार के बाद जबलपुर से गोंदिया के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन आज 17 अप्रैल से शुरू हो गई है। इस पैसेंजर ट्रेन के शुरू होने से जिले की जनता में खुशी का माहौल है। लोगों की उम्मीदों की यह ट्रेन जब बालाघाट स्टेशन पहुंची तो लोगों ने जमकर स्वागत किया। बालाघाट-सिवनी सांसद ढालसिंह बिसेन भी रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने इस पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही सांसद बिसेन ने इस ट्रेन के चालू होने की खुशी में लोगों को मिठाई भी खिलाई।
आपको बता दे बालाघाट से जबलपुर ब्राडगेज निर्माण कार्य पूरा हुए लंबा अरसा बीत चुका है, ऐसे में जिले वासियों को जबलपुर से गोंदिया के लिए नियमित यात्री ट्रेन का लंबे समय से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया। लेकिन इस ट्रेन को चालू करने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा साथ ही आंदोलन भी।

तब कही इस कड़े संघर्ष के बाद लोगों को यह सौगात मिली और रेल्वे बोर्ड के द्वारा जबलपुर से गोंदिया तक नियमित यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। जिसे 17 अप्रैल को सासंद ढालसिंह बिसेन ने बालाघाट रेल्वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई है। अब आगे उम्मीद है कि इस ट्रेन के नियमित रूप से चलने से स्थानीय लोगों व्यापारियों सहित सभी तबके के लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा।

महाराष्ट्र गोंदिया से बालाघाट जबलपुर तक सीधी ट्रेन के प्रारंभ होने के बाद ब्राडगेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनूप बैस ने रेलवे सुविधा और ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने की मांग की ताकि सही मायने में यात्रियों को रेल सेवा का सही मायने में सुविधा मिल सके।