भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR कराने वाले अधिकारी का रातोंरात तबादला, क्या अब फाइलों में दब जाएगा केस

Edited By meena, Updated: 11 Sep, 2025 12:49 PM

the official who took action against bjp leaders has been transferred

इंदौर की जनपद पंचायत महू में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भाजपा नेताओं पर एक्शन लेने वाले कार्यपालन अधिकारी ...

इंदौर : इंदौर की जनपद पंचायत महू में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भाजपा नेताओं पर एक्शन लेने वाले कार्यपालन अधिकारी (CEO) पंकज दरोठिया का तबादला कर दिया गया है। मंगलवार देर रात हुए अचानक हुए इस तबादले को लेकर सवाल उठने लगे हैं। उन्हें बैतुल जिले की आमला जनपद पंचायत का प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। वहीं दरोठिया की जगह गुना जिले के चाचौड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरिराज दुबे को कार्यभार सौंपा गया है। खास बात यह कि यह तबादला ऐसे माहौल में हुआ है जब अधिकारी ने भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

तबादले को लेकर अधिकारी ने बताया प्रशासनिक प्रक्रिया

सीईओ दरोठिया ने तबादले को लेकर कहा कि महू में दो साल का कार्यकाल रहा। ट्रांसफर प्रशासकीय प्रक्रिया है, अचानक तबादले पर वरिष्ठ अधिकारी ही जानकारी दे सकते हैं।

अचानक हुए तबादले को लेकर उठे सवाल

जानकारी के मुताबिक, तीन सितंबर बुधवार को महू के डॉ अंबेडकर नगर महू के लुनियापुरा क्षेत्र स्थित जनपद पंचायत कार्यालय बुधवार दोपहर को बवाल हो गया था। आरोप है कि भाजपा समर्थित जनपद सदस्य और सरपंच साथियों के साथ पहुंचे और जनपद पंचायत सीईओ पंकज दरोठिया से न केवल गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट भी की। देर शाम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें कालाकुंड के सरपंच शिवप्रसाद दुबे, भाजपा समर्थित जनपद सदस्य उमेश औसारी, सरपंच दुबे के रिश्तेदार दीपक तिवारी सहित अन्य लोग शामिल हैं। उनके खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!