Edited By meena, Updated: 11 Dec, 2025 04:26 PM

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फर्जी एआई फोटो को लेकर हंगामा मच गया है। युवक ने एआई तकनीक की मदद से अपने आप को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में मौजूद दिखाया...
उज्जैन (विशाल सिंह) : विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फर्जी एआई फोटो को लेकर हंगामा मच गया है। युवक ने एआई तकनीक की मदद से अपने आप को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में मौजूद दिखाया। वायरल दो तस्वीरों में युवक कभी शिवलिंग के पास बैठा दिखाई दे रहा है, तो कभी उस पाटे पर बैठा दिख रहा है, जहां बैठने का अधिकार केवल महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी को होता है।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें सामने आते ही मंदिर से जुड़े पुजारियों में नाराज़गी बढ़ गई। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने इस कृत्य पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि इस प्रकार के फर्जी फोटो लोगों को भ्रमित कर सकते हैं, और देश-दुनिया में देखने वाले लोग युवक को पुजारी समझ बैठेंगे। उन्होंने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला और मंदिर की गरिमा के खिलाफ बताया।

पुजारियों ने शासन-प्रशासन और मंदिर समिति से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग उठी है। पुजारियों का कहना है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल को सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता का माध्यम नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक कार्यों के लिए करें, न कि धार्मिक स्थलों, परंपराओं और संतों की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए।